Haryana election में Ashok Tanwar का ऐलान, इस पार्टी का करेंगे समर्थन | वनइंडिया हिन्दी

2019-10-16 23

Former Haryana Congress President Ashok Tanwar said I am not going to join Dushyant Chautala’s Jannayak Janata Party, will only support his party. Ashok Tanwar said that he will support Dushyant Chautala-led Jananayak Janta Party.

हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने विधानसभा चुनाव में दुष्यंत चौटाला की पार्टी का समर्थन करने का ऐलान किया है। तंवर ने कहा कि हमने अपने सभी साथियों से मिलकर इसको लेकर चर्चा की और आखिरकार हमने हरियाणा विधानसभा चुनाव में दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी को समर्थन करने का फैसला लिया है। इस दौरान पत्रकारों के पूछे गए सवाल पर अशोक तंवर ने ये साफ कर दिया कि वो कोई भी पार्टी ज्वॉइन नहीं करने जा रहे हैं, सिर्फ JJP का समर्थन करेंगे।

#Ashoktanwar #haryanaelection #DushyantChautala

Videos similaires